BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh

शैक्षिक संगोष्ठी एवं उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी चुनाव (चंदेल गुट)

बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बरेली का बार्षिक कार्यकारिणी चुनाव कार्यक्रम विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में अमरोहा से डा.अभय नारायण सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में महेश चंद्र शर्मा ने वताया कि चुनाव शांति पूर्ण ढंग से समपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डा.अभय नारायण सिंह ने वताया कि जिलाअध्यक्ष के पद पर पुनः कु.संजय सिंह को एवं जिला मंत्री के रूप में प्रदीप पटेल को पुनः चुना गया।

Capture2022 12

खबर मे क्या क्या

कोषाध्यक्ष के पद अजयगुप्ता एवं मीडिया प्रभारी के पद पर श्यामनारायण शर्मा वाणिज्य अध्यापक केडीएम कालेज को चुना गया । कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनिल प्रजापति, महिला उपाध्यक्ष के पद पर मीनाक्षी अस्थाना , जिला संयुक्त मंत्री प्रवल तिवारी, महिला संयुक्त मंत्री के पद पर वाणी पाराशर , जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोज कुमार गुप्ता, अजय अग्नोतत्री , अनवर अली सुरेन्द्र कुमार, कुंवर पाल, रूद्र नारायण, अनिल साहू , संगठन मंत्री पद राकेश कुमार का शगुन गुप्ता व तशलीम जिला प्रवक्ता ज्ञानेंद्र शर्मा आय व्यय निरीक्षक के पद चुने गए। चुनाव में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने सभी नवनिर्वाचित जनपद टीम को शुभकामनाएं दीं।

चुनाव में डा सुरेश रस्तोगी, महेश चंद्र शर्मा , जगदीश गंगवार , सोदान सिंह शाक्य ,व्रजेश शर्मा ,के पी सिंह अजय कुमार सागर, जितेंद्र बाष्णेय , देवेंद्र कुमार, श्याम बाबू , मोना शर्मा, डा.हरीश कु.स्वामी ,राकेश प्रजापति, प्रेम शंकर आदि शिक्षक मोजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!