BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने की गौवंशो की दुर्दशा और गौशालाओं की दशा सुधारने की मांग

बरेली : राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिले भर की गौशालाओं में गौवंशो की दुर्दशा को देखते बरेली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनोद राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को सौंपा।

कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे राष्ट्रीय गौरक्षक संघ कार्यकर्ता

राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद राठौर ने कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना में घायल गौवंशों को संरक्षित करने की जगह का सही प्रबन्ध किया जाये। निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में विधिवत संरक्षित किया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, भुता के पशु चिकित्सालयों के डाक्टर दोपहर 3 बजे के बाद निराश्रित गौवंशों का इलाज नहीं करते है, उनका कहना है कि मेरी ड्यूटी जितनी है उतनी ही करूंगा ओवर टाईम नही कर सकता। चिकित्सालयों में स्टाफ भी कम है ऐसी स्थिति में डाक्टरों के पास अच्छा बहाना है। फतेहगंज पूर्वी के हरेली, अलीपुर व हरेला दोनों गौशालाओं में विद्युत की व्यवस्था नहीं की गयी है। यहां सैकड़ो गौवंश ऐसे हैं जोकि पानी व गर्मी की वजह से भूखे प्यासे मर रहे है। चठिया फैजू ,फरीदपुर गौशाला में गौवंशों के लिये ना सूखा भूसा, ना चोकर, न हरे चारे की व्यवस्था है, चोकर व हरे चारे के पैसों का केयर टेकर व फरीदपुर के सम्बन्धित अधिकारी सभी मिलकर घोटाला कर रहे हैं,इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी स्वंय जाकर जिले की समस्त गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें , जिससे गौशालाओं से सम्बन्धित अधिकारी उचित कार्य करें।

खबर मे क्या क्या

ज्ञापन देने बालो में पंडित अजीत शर्मा , विकास ठाकुर , राजू यादव , पवन प्रजापति , मनोज कुमार गंगवार , अभिजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker