दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ प्रेमिका फरार , प्रेमी के घर में तोड़फोड़,आगजनी , पुलिस की गाड़ी पर हमला
बरेली : दूसरे समुदाय की प्रेमिका अपने प्रेमी के संग घर से चली गई, इसके बाद प्रेमिका के परिजनों सहित आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल किया। प्रेमी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की ,आगजनी की और मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ डाला। इस दौरान खुद को बचाने के लिए पुलिस को मौके से भागना पड़ा । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव चंदपुरा शिवनगर का रहने बाला युवक सद्दाम दूसरे समुदाय की प्रेमिका के साथ फरार हो गया। इसको लेकर प्रेमिका के परिजनों ने थाना सिरौली में तहरीर दी और दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया। प्रेमिका के परिजनों का आरोप है कि तहरीर के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दूसरे समुदाय के युवक सद्दाम के साथ उसकी प्रेमिका के जाने की यह घटना 6 दिन पुरानी है। पुलिस ने युवती को बरामद नहीं किया और न आरोपी को गिरफ्तार कर पाई। परिजनों का आरोप है पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की।
छह दिन बाद पुलिस ने दोनों को बरामद तो कर लिया, लेकिन सद्दाम पर कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि सद्दाम को थाने में बैठाकर रखा और लड़की को उसके परिजनों को को सौंप दिया। सद्दाम पर कार्रवाई न होने से गुस्साई भीड़ ने लड़की के परिजनों के साथ सद्दाम के घर धावा बोल दिया और उसके मकान में आग लगा दी। इसके बाद भीड़ ने युवक के मकान की बाउंड्रीवॉल ढहा दी। अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 इनामी चोर गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की गाड़ी में भी अक्रोशित बेकाबू भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। बेकाबू भीड़ को देखकर पुलिस को भी वहां से बचकर भागना पड़ा। थोड़ी देर के बाद तीन थानों आंवला, अलीगंज, सिरौली की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालात नियंत्रण में हैं। घटना की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग आर्य ,एसएसपी बरेली