कुतुबखाना पुल बनने को लेकर व्यापारियों ने मंडलायुक्त को बताई अपनी समस्या
बरेली । कुतुबखाना पुल बनने को लेकर व्यापारियों ने मंडलायुक्त से शिकायत कर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। व्यापारियों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर जिस तरह से रोड को ब्लॉक किया गया है उसको लेकर समस्या खड़ी हो गई है । व्यापारियों का कहना है कि यदि यह रोड ब्लाक रहा तो व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। इसी को लेकर व्यापारियों ने मंडलायुक्त से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल कुतुबखाना फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण को लेकर व्यापारियों ने आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि यदि कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण किया गया तो व्यापारियों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी और वह भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
भारी आपत्ति के बाद कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया । कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने पर रोड को ब्लॉक कर दिया गया । व्यापारियों ने मंडलायुक्त से मिलकर मांग की है कि कुतुब खाना फ्लाईओवर बनना यदि जरूरी है तो जिस वक्त तक इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा तब तक ग्राहकों को आने के लिए मोटरसाइकिल निकलने की जगह छोड़ दी जाए जिससे कि ग्राहक दुकान तक पहुंच सके । यदि ऐसा नहीं किया गया तो व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल व्यापारियों ने मंडलायुक्त के सामने जाकर अपनी फरियाद सुनाई है।