कर्ज से परेशान युवक ने डिप्रेशन में काट ली अपनी गर्दन
बरेली : कैंट थानाक्षेत्र के नबीनगर के रहने वाले युवक ने कर्ज अदा न करपाने और बैंक के द्वारा उसको बार-बार फोन कर धमकाने से परेशान होकर कटर से अपनी गर्दन को काटकर आत्महत्या कर ली।परिजनों के मुताबिक मृतक उमेश शर्मा कैंट थानाक्षेत्र के नवीनगर का रहने वाला था और कारपेंटर का काम करता था। उमेश शर्मा ने एचडीएफसी बैंक से 40,000/ रुपए तथा अन्य लोगों से भी कर्ज ले रखा था। काम ना चल पाने की वजह से वह कर्ज अदा नहीं कर पा रहा था ,परंतु जिनसे कर्ज ले रखा था वह उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
परिजनों ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से किसी महिला का फोन आया था और उससे पैसे जमा करने को कहा गया, बताया कि उमेश ने कहा कि इस वक्त उसका काम ठीक नहीं चल पा रहा है, इसलिए वह पैसे जमा कर पाने में असमर्थ है। इसके बाद महिला ने कहा कि अगर पैसे जमा नहीं कर सकते तो आत्महत्या कर लो। बताया जाता है कि उमेश शर्मा ने कटर से अपनी गर्दन काट ली ,इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
महिला ने अंधेरे में पी लिया डिटॉल,जिला अस्पताल में भर्ती
जानकारी के बाद पुलिस को पता चला कि उमेश शर्मा ने बैंक से तथा सोसाइटी के अन्य लोगों से लाखों रुपया कर्ज ले लिया था और उसको खर्च कर दिया था । अब वह पैसे चुका पानी में असमर्थ था , जिन लोगों का पैसा था वह लगातार उससे तकादा कर रहे थे। इसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगा। बैंक से फोन आने और अन्य लोगों द्वारा अपने पैसों को मांगने से परेशान होकर उमेश शर्मा ने कटर से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उमेश शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस छानबीन में जुटी हुई है कि इस मौत की वजह क्या है।