अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया विश्व फोटोग्राफरी दिवस

बरेली । 19 अगस्त को फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने आज वर्ल्ड फोटोग्राफरी दिवस को धूमधाम से मनाया । गायत्री मन्त्रो के बीच आर्यसमाज अनाथालय में अनाथ बच्चों के द्वारा केक कटवा कर एक दूसरे को बधाई दी ।
सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास जरूरतमंद लोगों को फल वितरित किये। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द आनन्द ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 50 से अधिक बालक बालिकाओं को एसोसिएशन की ओर फल , किताबे व वस्त्र आदि का वितरण किया गया है ।
उपजा प्रेस क्लब द्वारा भी फोटोग्राफरी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर उपजा के अध्यक्ष पवन सक्सेना को एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया । एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में अक्टूबर में होने वाले फोटोफेयर के पोस्टर को लॉन्च किया गया । इस मौके पर उपजा के अध्यक्ष पवन सक्सेना द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को हार पहनकर सम्मानित किया गया ।
खबर मे क्या क्या
इस मौके पर अरविन्द आनन्द , राजकिशोर मिश्रा , सर्वेश सिंह , सुनील रंजन ,रमाकांत शुक्ला ,मुकेश सक्सेना , अरविन्द शर्मा , नरसिंह ,प्रमोद कुमार ,जाकिर खान, मो.समी ,सोनू ,प्रदीप सिंह , सकीना अंसारी ,वीरू पाल , चन्दपाल सिंह , सचिन रॉय अनूप कुमार , मोहित सिंह आदि को उपजा द्वारा सम्मानित किया गया ।